Airtel कस्टमर्स की हुई मौज ! एक रिचार्ज से चलेगा चार लोगों का फोन,साथ में Netflix, Prime जैसे OTT का भी फ्री.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Airtel कस्टमर्स की हुई मौज ! एक रिचार्ज से चलेगा चार लोगों का फोन,साथ में Netflix, Prime जैसे OTT का भी फ्री.

Airtel Family Plan : एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ऑप्शन ऑफर करती है. इस तरह के प्लान में यूजर्स एक से ज्यादा कनेक्शन को एक ही प्लान में एक्टिव रख सकते हैं. ऐसे ही कुछ फैमिली प्लान्स हैं. अगर आप चार लोगों की फैमिली के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो Airtel का 999 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं. इस प्लान में एक प्राइमरी मेंबर के साथ तीन ऐड ऑन्स को जोड़ा जा सकता है. इसमें सभी को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा.

Airtel Family Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने प्रीपेड कस्टमर्स को पोस्टपेड पर ट्रांसफर करना चाहती है. इसके लिए टेलीकॉम कंपनी ने 105GB से लेकर 305GB तक इंटरनेट डेटा वाले विभिन्न फैमिली प्लान पेश किया है. Airtel के ऑफिशियल वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपये से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं.

ये है एयरटेल के फैमिली प्लान :

Airtel ₹599 का प्लान :

एयरटेल के 599 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में कस्टमर्स अपने एक फैमिली मेंबर को भी ऐड कर सकते हैं. इसके साथ उन्हें 75GB डेटा, 100 मैसेज डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसमें उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel ₹999 का प्लान :

₹999 के रिचार्ज प्लान पर कस्टमर्स को 100GB डेटा के साथ 100 मैसेज डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसमें यूजर्स 3 फैमिली मेंबर ऐड ऑन मिलता है. इसके साथ उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel ₹1199 का प्लान :

₹1199 के रिचार्ज प्लान पर भी लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज डेली के साथ 150GB डेटा मिलता है. इसमें भी 3 फैमिली मेंबर एड ऑन मिलता है. इसमें उन्हें अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ Netflix का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel ₹1499 का प्लान :

₹1499 के रिचार्ज प्लान पर लोगों को 200GB डेटा के साथ 100 मैसेज डेली के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इसमें आप 4 फैमिली मेंबर एड ऑन कर सकते हैं. इसमें भी उन्हें अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ Netflix का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

एयरटेल के एक अधिकारी ने बताया कि नए प्लान पेश करने का लक्ष्य प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर आकर्षित करना है, जिसमें परिवार के सदस्य एक प्लान में दी गईं इंटरनेट डेटा सीमा, कॉल, एसएमएस आदि का बेहतर उपयोग कर सकेंगे. कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 प्रतिशत पोस्टपेड उपभोक्ता थे.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top