KTM Duke Electric Bike In India: युवाओं के लिए स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी केटीएम आने वाले समय में इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है और यह ड्यूक सीरीज पर बेस्ड हो सकती है। चलिए, आपको केटीएम की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की संभावित डिटेल्स बताते हैं।
KTM Duke Electric Motorcycle India Launch: स्पोर्टी और आक्रामक दिखने के साथ ही फीचर्स और स्पीड को वरीयता देने वाले मोटरसाइकल लवर्स के बीच केटीएम की स्वीकार्यता वैसी ही है, जैसी एसयूवी खरीदने वालों के बीच टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की है। केटीएम की ड्यूक सीरीज बाइक्स की अच्छी बिक्री होती है। अब चूंकि टू-व्हीलर और 4-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में केटीएम भी निकट भविष्य में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है और यह ड्यूक सीरीज पर बेस्ड हो सकती है। चलिए, आपको केटीएम की आगामी ईवी के बारे में बताते हैं।
KTM Duke Electric Motorcycle बड़िया रेंज और अच्छी बैटरी
केटीएम अपनी आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को हुस्कवरना ई-पायलन पर बेस्ड रख सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5.5 किलोवॉट तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि 13.4 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग केटीएम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की सिंगल चार्ज पर रेंज 150 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की हो सकती है। केटीएम की इंडियन मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही स्पीड के मामले में काफी जबरदस्त रहेगी।
भारतीय बाजार में फिलहाल रिवॉल्ट के साथ ही टॉर्क मोटर्स, कोमाकी, होप इलेक्ट्रिक, एमएक्स मोटो, ओबेन, मैटर समेत अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बिकती है और इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले 2-3 साल में ओला इलेक्ट्रिक के साथ ही होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, ओकाया, यामाहा समेत अन्य कई पॉपुलर कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च हो सकते हैं। जिस तरह एक लाख रुपये से कम की मोटरसाइकल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, वैसे ही अगर आने वाले समय में टू-व्हीलर कंपनियां कम दाम में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने लगे तो निश्चित रूप से लोग इन्हें खरीदेंगे और पर्यावरण का भी भला हो सकेगा।