Ladli Behna Yojana 3.0 : लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का आवेदन करें महिलाएं, 3 अक्टूबर को अकाउंट में आएंगे 1250 रुपये
Ladli Behna Yojana 3.0 : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में हर महीने महिलाओ के अकाउंट में 1000 रूपए भेजे जा रहे है. लेकिन अब अक्टूबर में इस राशि को बढाकर 1250 रूपए करने का ऐलान किया गया है. 10 अक्टूबर को राशि भेजी जाती थी. खबर है की 15 अक्टूबर के पहले कभी भी आचार सहिंता लग सकती है. ऐसे में ये राशि खाते में 3 अक्टूबर को 1250 रूपए भेजी जाएगी. .
अब हर माह की 10 तारीख को मिलेंगे 1250 रुपये मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह की 10 तारीख को उनके बैंक खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे.
पात्रता क्या है?
सामान्य वर्ग -अन्य पिछड़ी जाति -अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति -अल्पसंख्यक -महिला -परित्यक्ता -विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. -महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. -आवेदन के लिए उम्र सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
आवेदन का तरीका
मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसके तहत पहले चरण के 1.25 करोड़ लाभार्थियों को रकम भी जारी की जा चुकी है
आवेदन के लिए इच्छुक महिलाएं कैंप कार्यालय, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के बाद महिलाएं योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर आवेदन की रसीद डाउनलोड करनी होगी.
ladli behna yojana new update,ladli behna yojana 3.0,ladli behna yojana,ladli behna yojana list kaise dekhe,ladli behna yojana form kaise bhare,ladli behna yojana ki list,ladli behna yojana ki list kaise nikale,ladli bahna yojana online apply,ladli behna yojana ki list kaise check karen,ladli bahna yojana ka form kaise bharen,ladli behna yojana ki list me apna naam kaise dekhe,ladli behna yojana kyc kaise kare,ladli bahan yojana ka form kaise bhare