LNMU UG Part 1 Admission (Session 2023-27) First Merit List Download Link Active – मिथिला यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूजी पार्ट वन एडमिशन का पहला मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

LNMU UG Part 1 Admission (Session 2023-27) First Merit List Download Link Active – मिथिला यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूजी पार्ट वन एडमिशन का पहला मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें

LNMU UG Part 1 Admission (Session 2023-27) First Merit List Download Link Active  उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र – 2023-27 सी०बी०सी०एस० के तहत नामांकन हेतु चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरें गये महाविद्यालय वरीयता तथा अन्तर- स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर मेधा एवं राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार चयन किया गया है। अनुरोध है कि चयन सूची के आधार पर दिनांक- 03.07.2023 से 06.07.2023 तक तथा प्रतीक्षा सूची से दिनांक- 08.07.2023 से 10.07.2023 तक आवंटित महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं का नामांकन लिया जाय। नामांकन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है:-

India Post Office Recruitment 2023 : 98083 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी! जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया कब से होगा

1. छात्र / छात्रा अपना सेलेक्शन लेटर ( Selection letter) आवेदन आई-डी (Application I.D) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) / पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन ( login) कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यह चयन सूची आवेदकों द्वारा आवेदन में भरे गये तथ्यों के आधार पर तैयार की गयी है। अतएव प्रधानाचार्य आवेदकों द्वारा आवेदन प्रपत्र में भरे गये तथ्यों की जाँच कर एवं सभी प्रकार से सही पाये जाने की स्थिति में ही नामांकन सुनिश्चित करेंगे ।

3. आरक्षण कोटि में कोई भी परिवर्तन महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया जायेगा । यदि छात्र / छात्रा आरक्षरण कोटि के अधीन नामांकन हेतु आवेदन किये हैं, तो ऐसे छात्र / छात्राओं के आरक्षण कोटि के प्रमाण-पत्रों की जाँच कर नामांकन लेंगे। छात्र / छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये आरक्षण कोटि के आधार पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर ऐसे छात्र / छात्राओं का नामांकन नहीं लेगे। अगर नामांकन लेते है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

India Post Office Recruitment 2023 : 98083 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी! जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया कब से होगा

4. ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र में भरी गई सूचना जैसे अंतर स्नातक के प्राप्तांक, कैटेगरी आदि का मिलान कर ही नामांकन सुनिश्चित करेगें। यदि किसी छात्र / छात्राओं ने आवेदन प्रपत्र में ज्यादा अंक भर कर आवेदन किया हो तो संबंधित महाविद्यालय के Cut-off Marks से ज्यादा होने पर ही महाविद्यालय द्वारा नामांकन लिया जायेगा। Cut-off से कम Marks होने पर महाविद्यालय किसी भी हालत में ऐसे छात्र / छात्राओं का नामांकन नहीं लेंगे, ऐसे छात्र / छात्राओं का चयन रद्द समझा जायेगा।

5. महाविद्यालय स्तर से अभ्यर्थियों का किसी भी परिस्थिति में कैटेगरी (Category ) एवं मेजर (Major ) विषय का परिवर्तन नहीं करेंगे।

6. विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत डैस बोर्ड पर प्रत्येक दिन नामांकित छात्र / छात्राओं का Admission Update अनिवार्य रूप से करेंगे। Admission Updation के उपरान्त नामांकित छात्रों को स्वतः विश्वविद्यालय क्रमांक जारी हो जायेगा जो पंजीयन संख्या एवं विश्वविद्यालय स्तरीय सभी परीक्षा का क्रमांक होगा।

7. आवेदक यदि ऑनलाईन आवेदन में ऐसे Minor (माईनर ) विषय भरे है जो आपके महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है तो प्रधानाचार्य अपने स्तर से विषय परिवर्तन कर देंगे, इसी अनुरूप अपडेट करेंगे।

8. कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म (CAF) भरते समय यदि छात्र / छात्रओं द्वारा स्वयं के नाम, माता का नाम / पिता का नाम या जन्म तिथि में कोई Minor Mistake होता है तो उसके सुधार के लिये भी एक मौका नामांकन के समय दिया जायेगा, छात्रों से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक सुधार करेंगे। महाविद्यालय द्वारा त्रुटि को सुधार करते हुए डैस बोर्ड पर अपडेट किया – जायेगा, इस संबंध में कोई भी संशोधन Matriculation के Marks Sheet या Certificate के आधार पर ही सुधार किया जायेगा। इन परिविष्टियों में पूर्ण परिर्वतन किसी भी हालत में नहीं किया जायेगा।

India Post Office Recruitment 2023 : 98083 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी! जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया कब से होगा

9. विश्वविद्यालय द्वारा Registration Slip जारी होने से पूर्व यदि कोई छात्र अपना नामांकन रद्द कराते हैं तो संबंधित प्रधानाचार्य अपने स्तर से उस नामांकन को Cancel करते हुए सभी मूल आलेख आवेदको को वापस करेंगे, लेकिन Registration ( पंजीयन) होने के बाद यदि कोई छात्र पढ़ाई छोड़ना चाहते हैं तो संबंधित प्रधानाचार्य Transfer Certificate निर्गत करते हुये, ऐसे छात्रों की एक समेकित सूची बनाकर परीक्षा नियंत्रक को समर्पित करेंगे ताकि ऐसे छात्र / छात्राओं परीक्षा प्रपत्र नहीं भर सके।

10. छात्र / छात्राओं को अलग से नामांकन फॉर्म वितरण करने की आवश्यकता नहीं है। सभी अंगीभूत तथा संबद्ध महाविद्यालय नामांकन फॉर्म तथा Prospectus आदि के लिये कोई शुल्क अलग से छात्रों से नहीं लेंगे।

11. चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र / छात्राओं का प्रेरण वर्ग (Induction Programme) आयोजित कर वर्गारंभ दिनांक- 11.07.2023 से करेंगे।

12. नामांकित छात्र / छात्राओं का Update प्रतिदिन सायं सात बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा Provide किये गये Dash Board पर निश्चित रूप से कर दिया जाय।

13. परीक्षा संबंधी विनयमन के अनुसार छात्र / छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। अतः कम उपस्थिति वाले छात्र / छात्राओं की सूचनायें सभी प्रधानाचार्य ससमय परीक्षा नियंत्रक के दे देंगे।

LNMU UG Part 1 Admission Important Documents

नामांकन के समय निम्नांकित कागजात छात्र / छात्राओं से लिए जाएंगे:-

  1. एडमिशन सेलेक्शन लेटर।
  2. कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (सी० ए० एफ०)
  3. महाविद्यालय / विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
  4. प्रवेश पत्र की छाया-प्रति।
  5. अंक पत्र की छाया-प्रति।
  6. पासपोर्ट साईज अद्यतन फोटो की दो प्रतियाँ।
  7. जाति प्रमाण-पत्र / आय प्रमाण-पत्र आदि जहाँ लागू हो।
  8. आधार कार्ड की छायाप्रति (यदि हो)
  9. प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) की मूल प्रति जहाँ लागू हो (यदि हो)

India Post Office Recruitment 2023 : 98083 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी! जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया कब से होगा

 

उपरोक्त वर्णित कागजातों की जाँच करने के उपरान्त ही नामांकन लिया जायेगा।

नोट- जिन अभ्यर्थियों के नामांकन को महाविद्यालय द्वारा Dash Board पर ऑनलाईन के माध्यम से अंतिम रूप से Update नहीं किया जायेगा तो यह समझा जायेगा कि संबंधित छात्र नामांकन हेतु महाविद्यालयों में उपस्थित नहीं हुए। चयन सूची के आधार पर लिये गये नामांकन के उपरान्त कोटिवार बचे हुए रिक्त सीट पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रतीक्षा सूची में अंकित उसी कोटि से ही नामांकन लेंगे। चयन सूची से नामांकन के बाद रिक्त बचे सीटों की विषयवार एवं कोटिवार विश्वविद्यालय के बेबसाईट पर अपलोड कर दी जायेगी। प्रतिक्षा सूची में सम्मलित छात्र अपने महाविद्यालय चयन के आधार पर सीट की रिक्तियों के विरूद्ध अपना नामांकन ले सकते हैं। प्रधानाचार्य चार वर्षीय स्नातक CBCS आधारित Ordinance and Regulation एवं विषयवार पाठ्यक्रम (Syllabus) विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.fnmu.ac.in पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर लेंगे।

हमारे Whats App Group से जुड़े
Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़े
Join Now
LNMU UG Part 1 Admission Merit List Download – Overview
Post Name LNMU UG Part 1 Admission Merit List
Organization LNMU
Category Admission
Session  2023-27
Course Duration 4 years
Course Name B.A, B.Sc And B.com
Download Merit list Link Active
Official Notification स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर एड्मिसन फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी
Home Page Click Here

How to Download LNMU UG Part 1 Admission First Merit List 2023?

यदि आप मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए यूजी पार्ट वन एडमिशन का फर्स्ट मेरिट लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
  • लिंग को ओपन करने के बाद अब आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड सही-सही डालने के बाद डाउनलोड मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें। नोट- आईडी के रुप में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के रूप में अपना जन्म तिथि डालें।
  • अब आपका मैरिट लिस्ट आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड हो गया होगा।
  • इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकलवा ले।
Important Links
Download UG First Merit List Click Here
Forgot I’d Password Click Here
Login Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here
जय हिंद मेरे प्यारे साथियों, मेरा नाम पिंटू कुमार है और मैं STUDENT KHABAR का कंटेंट राइटर हूं। यह शिक्षा से संबंधित सभी जानकारियों का अड्डा है जिस पर आपको महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री, सभी प्रकार की नौकरियां एवं इससे जुड़ी सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर हिंदी या इंग्लिश में दिया जाता है।
इस सुचना की सच्चाई हेतु इसके Official Website पर Visit करें। इस सूचना का साक्ष्य नहीं मिलने पर इसका जिम्मेदार आप स्वयं होंगे अर्थात इसका जिम्मेदार Student Khabar के Team का कोई भी सदस्य नहीं होगा। इस सूचना का जांच पड़ताल अच्छी तरह से अवश्य कर लें, धन्यवाद!
इस सुचना से संबंधित किसी भी प्रकार का ऑफिशल नोटिफिकेशन या अधिक जानकारी के लिए आप हमारे What’s App Group और Telegram Group को अवश्य Join करें, हम आपको समय समय पर इस सुचना की जानकारी Telegram Group और What’s App Group के माध्यम से दिया जाएगा, धन्यवाद!
अतः आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को Like, Share और एक प्यारा सा Comment जरूर करेंगे, धन्यवाद!
हमारे Whats App Group से जुड़े
Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़े
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top