Oppo A18 Smartphone: oppo ने लौंच किया बथरिं स्मार्टफोन, oppo ने फिर मार्केट मै मचाई दुम। ये फोन आपको कम डेमो मे बथरिं फीचर देगा अब। Oppo A18 वैसे तो ये मोबाइल भारत मै लौंच हो चुका है। यह एक एंट्री लेवल फोन है, यानि कि लो बजट डिवाइस है जिसमें 6.56 इंच LCD डिस्प्ले मिलता है। यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 720 निट्स की ब्राइटनेस है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। आइए जानते हैं Oppo A18 के बारे मे
Oppo A18 Smartphone के स्टेंडर्ड फीचर्स
यदि बात करे Oppo A18 में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है ओप्पो ए18 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo A18 फोन में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले मिलता है। यह एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1612×720 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। इसमें 720 निट्स की ब्राइटनेस है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC है जिसके साथ में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। यह ColorOS 13.1 पर रन करता है जो कि एंड्रॉयड 13 आधारित है।
Oppo A18 Smartphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी
यदि हम बात करे Oppo A18 की कैमरा की बात करें तो फोन में रियर साइड में 8 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही पानी में खराब होने से बचाने के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है।
Oppo A18 Smartphone की कीमत
अगर बात करे Oppo A18 की स्टोरेज और कि कीमत मै लौंच किया गया है ये मोबाइल, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज इस वरिएंट की कीमत 10,000 के अंदर-अंदर पड़ती है। फोन इन दो कलौर उपलबाद है। जिसमे से एक ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग ब्लू ये कलौर दिया जा रहा है oppo के ढवारा । यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध होगा।