Royal Enfield की 5 नई बाइक्स: आ रहीं दमदार मोटरसाइकिलें, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Royal Enfield की 5 नई बाइक्स: आ रहीं दमदार मोटरसाइकिलें, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में जल्द नए बाइक्स लॉन्च करने वाली है। इनमें से कुछ मोटरसाइकिलें मौजूदा मॉडल का अपडेटेड वर्जन होंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में।

देश में परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) घरेलू बाजार में अपने नए उत्पाद को लांच करने के साथ ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने की तैयारी में है। हाल के दिनों में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने कई नए मॉडल पेश किए हैं और कई नए नामों के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन भी किया है। कंपनी भारतीय बाजार में जल्द नए बाइक्स लॉन्च करने वाली है। इनमें से कुछ मोटरसाइकिलें मौजूदा मॉडल का अपडेटेड वर्जन होंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में।

Creta का बोलबाला अपने 25 के तगड़े माइलेज से खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत|

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शुमार है। कंपनी अपनी इस लोकप्रिय और कामयाब बाइक को जल्द ही नए अवतार में अगले साल बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की लंबे समय से टेस्टिंग जारी है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की नई क्लासिक 350 बाइक J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रिपोर्ट की मानें तो इस बाइक में कंपनी की टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए हैं जिसे हाल ही लॉन्च हुई Meteor 350 में दिया गया था। नए फीचर्स के साथ बाइक कई मायनों में मौजूदा मॉडलों से बेहतर हो जाएगी

Royal Enfield Roadster

रॉयल एनफील्ड वर्ष 2023 में बाजार में नई ट्वीप सिलिंडर क्रूजर मोटरसाइकिल को उतार सकती है। हाल ही में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट की मानें तो इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा, जिनमें पुल बैक स्टाइल हैंडलबार, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पलिट सीट्स और एलॉय व्हील्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी आनेवाली इस नई बाइक का नाम ‘Roadster’ रख सकती है

Creta का बोलबाला अपने 25 के तगड़े माइलेज से खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत|

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड जिन नई मोटरसाइकिलों को घरेलू बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है उनमें Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मोटरसाइकिल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जल्द ही न्यू जेनरेशन Classic 350 (क्लासिक 350) को लॉन्च करेगी। जिसके बाद एक नई 350cc टूअर बाइक को उतारेगी। 350cc टूअर बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड Hunter 350 (हंटर 350) रखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक रेट्रो क्लॉसिक स्टाइल पर आधारित होगी और कंपनी इसे अगले साल तक लांच कर सकती है। इस बाइक में 350 cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। आनेवाली नई बाइक क्लॉसिक 350 के मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्ट बाइक होगी।

Creta का बोलबाला अपने 25 के तगड़े माइलेज से खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत|

Royal Enfield Scram

Royal Enfield 350cc से लेकर 650cc तक की कई नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Scram नाम से ट्रेडमार्क के आवेदन किया है। जिसका हिंदी में मतलब तेज रफ्तार से भागना होता है। यह नाम एक स्क्रैंबलर बाइक के लिए काफी मुफीद है। हाल के दिनों में कंपनी अपनी एक नई 650cc क्रूजर बाइक की भी टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि यह 650cc सेग्मेंट की नई बाइक होगी जिसे कंपनी जल्द उतार सकती है।

Royal Enfield Shotgun

हाल के दिनों में रॉयल एनफील्ड ने अपने आनेवाली बाइक्स के लिए कई नए नामों को रजिस्टर कराया है। Royal Enfield Shotgun (रॉयल एनफील्ड शॉटगन) लेटेस्ट बाइक है जिसे कंपनी ने भारत में पेटेंट कराया है। शॉटगन कंधे पर रखकर चलाने वाला हथियार होता है जो कम दूरी पर फायरिंग करने में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन कंपनी की नई 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल हो सकती है, जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आनेवाली रॉयल एनफील्ड 650cc क्रूजर बाइक में 649cc के ट्विन-सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है।

Creta का बोलबाला अपने 25 के तगड़े माइलेज से खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत|

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक के लेटेस्ट स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि नई मोटरसाइकिल में गोल हेडलैम्प होंगे। इसके साथ इसमें हवा से बचाव के लिए बड़े वायजर, पतला ईंधन टैंक और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल GT 650) और Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) की तुलना में नई मोटरसाइकिल का व्हीलबेस लंबा हो सकता है। इसमें स्प्लिट सीट्स, ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेल-लैम्प्स और टर्न इंडिकेटर्स और चौड़े रियर फेंडर होंगे। इसमें फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स और एक चौड़ा हैंडलबार होगा।

Online booking

Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top