Small Business Idea 2023 : मालिक बनो नौकर नहीं गुलामी छोड़ शुरू कर दे ये दो बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई
Small Business Idea: हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना हैं की बेटे पैसे कमाने हैं तो किसी के अधीन में काम नहीं करना क्युकी अपनी कीमती समय किसी दूसरे के अधीन में काम करने के लिए लगाते हो तो आप अमीर नहीं बनते हो बल्कि आप उसे अमीर बनाने में लगे हो जहां आप 15 हजार की सैलरी के लिए गुलामी करते हो। यदि आप वाकई में ढेर सारें पैसे कमाने चाहते हैं तो दूसरे की गुलामी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए। जहां आप आजाद रहते हो अपने मर्जी के मालिक और सफलता के चांस सबसे अधिक होता हैं। साथ ही अब तो सरकार भी कहने लगी हैं की आत्मनिर्भर बनें नए-नए स्टार्टअप शुरू करें। ऐसी पहल हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास मोदी जी का कहना हैं।
इसलिए अपने उज्वल भविष्य को युही व्यर्थ होने से बचाएं और हमारी दिए गए इन 2 बिजनेस आइडिया में से किसी एक को शुरू करें यकीनन आप बाहरी राज्यों में किसी कंपनी में काम करने से अच्छी इनकम और ग्रोथ देखने को मिलेगा। हलाकी बहुत से ऐसे मजदूर व्यक्ति हैं जिन्हे 500 रुपये के लिए भी दर बदर भटकना पड़ता हैं उनके लिए हमारा ये small business idea के बारें में पढ़ना चाहिए। जिससे आप रोजाना 12 से 15,00 रुपये कमाई कर सकतें हैं। देखिए बिजनेस के लिए लागत की आवश्यकत्ता नहीं होती हैं यदि आप डेली किसी कंपनी में 600 रुपये कमा रहें हैं तो आप एक महीने की सैलरी बचा कर अगले ही महीने पानीपूरी का भी बिजनेस शुरू करके महीने के 30 हजार कमाई कर सकतें हैं। हलाकी आइए अब हम अपनी स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारें में चर्चा करते हैं।
ऑनलाइन कंटेन्ट क्रिएशन
आजकल लोग घर बैठे लाखों में आमदनी कर रहें हैं हलाकी कुछ लोगों को ये बाते हजम नहीं होती हैं, देखिए यदि आप भी कमाई करना चाहते हैं तो बिना लागत के इस online content creation का काम कर सकतें हैं। जिसमें हर महीने लाख रुपये से अधिक कमा सकतें हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना होता हैं बस घर बैठे अपने लैपटॉप के माध्यम से एक वेबसाइट बनानी होती हैं फिर आप डेली बेसिक समय निकाल कर यहाँ प्रॉब्लेम सॉल्व करना होगा जैसे जब कोई व्यक्ति गूगल पर कुछ सर्च करता हैं और उसे वह जानकारी मिल जाता हैं।
ठीक उसी प्रकार आप भी कुछ ऐसी चीजों के बारें में लिखे जिसे लोग सर्च करता हैं और जानने की कोशिश में रहता हैं। ध्यान दे यदि आप आज से इस ऑनलाइन काम को शुरू कर देते हैं तो मैं यकीनन बोल सकता हु की आने वाले 6 महीने के भीतर आप हर महीने लाख रुपये से ज्यादा कमाई करना शुरू कर देंगे। यहाँ और भी कई तरह के ऑनलाइन बिजनेस कर सकतें हैं जैसे एफिलीट मार्केटिंग और ड्रॉप शिपिंग से लेकर कंटेन्ट राइट वाली काम बेखूबी कर पाएंगे बिना झंझट के घर बैठे।
डिजिटल बिजनेस
यह मार्केटिंग का ब्रह्मांड हैं अपनी खुद का प्रोडक्ट उत्पाद करके ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से बिक्री करके लाखों कमा सकतें हैं। बस आपको थोड़े से तकनीक सीखने और समझने की जरूरत हैं जोकी ऑनलाइन यूट्यूब और गूगल पर हर फील्ड की समुचित जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं क्युकी जब तक आप सीखेंगे नहीं तब तक आप पैसे कमाएंगे नहीं। इसलिए सीखने पर फोकस करें सिर्फ पढ़ लेने से आपको रोजगार नहीं मिलता हैं आपके पास कौशल किसी व्यवसायी फील्ड के बारें में स्किल्स सीखना अभी के समय में जरूरी हो गया हैं।
डिजिटल बिजनेस में आपको एक वेबसाइट बनाना होगा जो की मात्र 10 हजार की लागत से बनकर तैयार हो जाता हैं फिर अपनी प्रोडक्ट की सेवाएं अपनी साइट के माध्यम से दे सकतें हैं। यदि आप खुद का प्रोडक्ट नहीं बना सकतें हैं तो आप किसी कंपनी के साथ डिल करके उनकी प्रोडक्ट को अपने साइट के माध्यम से सप्लाई कर सकतें हैं इसके बदले आपको कमीशन मिलते हैं जिसे एफिलीट मार्केटिंग कहते हैं या फिर आप ड्रॉप शिपिंग करें जैसे मिशों और गलोरोड़ इकॉमर्स वेबसाइट की प्रोडक्ट को आप सस्ते दामों में लेकर अपनी मार्जिन रख सकतें हैं फिर उसे रिसेल कर सकतें हैं देखिए बहुत सी कमाई का जरिया उपलब्ध हैं जब तक एक्शन नहीं लेंगे सफलता नहीं मिलेगा।
Conclusion
ऊपर दी गई जानकारी को आपको सीखने की जरूरत होगी जोकी हमने बहुत बार इस ऑनलाइन बिजनेस के बारें में जिक्र कर चुका हैं, यदि आप विस्तार से इस बिजनेस के बारें में जानना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब का सहारा लेना पड़ेगा जहाँ से आप सिख पाएंगे। आपको बता दे शुरुआती में आपको बहुत कठिन लगेगा ऐसा लगेगा की मानो ये काम हमारे लिए बना ही नहीं हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप सीखते जाएंगे और करते जाएंगे आपको काम आसान सा लगना शुरू हो जाएगा उम्मीद हैं आप हमारी बातों को बेखूबी से समझ गए होंगे पढ़ने के लिए धन्यवाद।
small business ideas,business ideas,new business ideas,best business ideas,small scale business,village business ideas,business ideas in hindi,creative business ideas,innovative business ideas,low investment business ideas,no competition business ideas,low investment high profit business ideas,new business ideas 2022,new business ideas 2021,business ideas 2023,new business ideas 2023,startup business ideas,small business ideas in hindi