Small Business Idea: नौकर बनने से अच्छा हैं छोटा मालिक बनो, 12,00 रुपये डेली कमाएं
Small Business Idea: बेरोजगारी और महंगाई अपनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा हैं इनकम की बात करें तो तेजी से घटता जा रहा हैं। वही रोजगार करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाना पड़ता हैं इसके अलावे 12 घंटे काम करने के वाबजुद महीने के 10 हजार रुपये में संतुष्ट होना पड़ता हैं। ऐसी परिस्थिति में 10 हजार रुपये की सैलरी से घर परिवार चलाना इस आधुनिक युग में संभव नहीं असंभव हो चुका हैं। लोग 10 हजार रुपये की रोजगार पाने के लिए इधर उधर भटक रहें हैं। इस गहरी परिस्थिति को मद्दे नजर रखते हुए हम आपके लिए 12,00 रुपये डेली कमाने वाला Small Business Idea लेकर आएं जिससे आप खुद का मालिक बन पाएंगे।
अभी हर कोई लाखों में कमाना चाहते हैं, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिन्हे लाखों रुपये कमाना पसंद ना हो लेकिन हकीकत यही हैं की अधिकांश व्यक्ति ढेरों पैसे कमाने की चाहत रखते हैं। दरअसल 10 से 15 हजार की प्राइवेट जॉब्स से सपने पूरे नहीं हो सकतें ऐसा इसलिए क्युकी महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गई हैं, इसलिए आप अपनी पूरी जिंदगी 10 हजार कमाने में व्यतीत कर देंगे तो आप कभी लाखों में आमदनी नहीं कर पाएंगे इसलिए हम कहते हैं की नौकर बनने से अच्छा हैं छोटा मालिक बनो। किसी के अधीन में काम ना करके पैसे इकट्ठा करके खुद का बिजनेस स्टार्ट करें आइए जानते हैं 12,00 रुपये कमाने वाले Business Idea के बारें में।
12,00 डेली कमाएं इस बिजनेस से
मेरे प्रिय पाठक इस छोटे व्यवसाय के लिए लागत महज 5 हजार रुपये लगेंगे लेकिन कमाई रोजाना 1,000 हजार 12,00 रुपये होगी। लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपको आगाह कर दे की आप किसी भी व्यवसाय को करने में शर्म बिल्कुल भी ना करें क्युकी शर्म तो दूसरे के अधीन में काम करके होना चाहिए क्युकी अपनी कीमती समय जो केवल एक बार मिलती हैं उसे आप किसी के यहाँ नौकर बनकर गुजार देते हैं, इसलिए बिजनेस छोटा हो या बड़ा शर्म को त्याग दे तभी आप इस छोटे व्यापार को कर पाएंगे।
यदि आप मात्र 5 हजार की लागत से किसी बिजनेस को शुरू करने का ख्याल मन में आया हैं तो ये रहा मेरा बिजनेस आइडिया, चाऊमीन और वड़ा पाव का बिजनेस ये आपको हर दिन 1 हजार से ज्यादा और हर महिनें 35 हजार रुपये से अधिक की कमाई करा सकता हैं। चाऊमीन और वड़ा पाव खाने के शौकीन हमारे देश में कमी नहीं हैं, ये सालों साल से लोकप्रियता हासिल कर चुका हैं। कस्टमर की चिंता बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा ये बिजनेस डिमांड से भरपूर हैं यही वजह हैं की इसमें भी कंपीटीशन बढ़ता चला जा रहा हैं,
इतनी सी लागत लगेगी
इस चाऊमीन और वड़ा पाव का व्यापार में आप अपने मुताबिक लागत लगा सकतें हैं हलाकी मेरा मानें तो इसे आप 5 से 8 हजार की लागत से आसानी से खोल सकतें हैं। जिसमें चाऊमीन और वड़ा पाव की सामग्री सहित अन्य चूल्हा, कराही, तावा, और गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ेगा। इसके आलवे आपको विकासशील जगहों का चुनाव करने होंगे साथ ही एक ठेले की भी जरूरत पड़ने वाला हैं। जोकी इतनी सी लागत हर वर्ग के व्यक्ति निवेश कर सकता हैं, यदि आपको बिल्कुल भी खर्च नहीं करना हैं तो Online Business Idea पढ़ें यहाँ से महीने के 1 लाख की ऑनलाइन इनकम कर पाएंगे।
इतना मुनाफा कर सकेंगे
जैसे की मैनें बताया की इस अनोखे बिजनेस में आप रोजाना 12,00 रुपये की मुनाफा कर पाएंगे। लेकिन यदि आप अच्छी जगहों का चयन करते हैं जैसे भीड़भाड़ जगहों में अथवा मार्केट में जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होता हो तो आप और भी अधिक कमाई कर पाएंगे। फिर भी आपको कमाई थोड़ी कम हो सकती हैं ऐसा इसलिए क्युकी आपको अपनी सामग्री और गुणवत्ता पर काफी ध्यान देने होंगे ताकि जो ग्राहक आपके पास आएं वो दुबारा किसी दूसरे जगह ना जाकर आपके ही पास आएं इस फास्टफूड का बिजनेस काफी डिमांड पर हैं आज ही शुरू करें आनेवाले दिनों में आप काफी बेहतर कर लेंगे इस छोटे व्यवसाय से धन्यवाद।