Small Business Kare – नौकर से अच्छा है छोटा बिज़नेस मैन बनना, प्रतिदिन ₹1200 रुपये कमाएं
Small Business Kare : मेरे प्रिय पाठक बेरोजगारी इतनी चर्म महंगाई की रफ्तार पकड़ रही है,अपनी कमाई की बात करें तो इसमें तेजी से गिरावट आ रही है कमाई नहीं हो रहा है लेकिन खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। एक ही काम को करने के लिए अलग अलग राज्य में जाना पड़ता है इसके अलावा 12 घंटे काम करने के बाद एक मजदूर की भांति दिन के 300 से ₹400 जो कि 1 महीने का 9-12 हजार ही मिल पाता है। जो कि यही पा करके संतोष करना पड़ता है।
ऐसा जीवन में ₹10 हजार की तनख्वाह पर परिवार चलाना इतना मुश्किल हो जाता है कि इस युग में संभव नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो गया है लोग 10 से ₹12 हजार की नौकरी पाने के लिए यहां वहां दरबदर भटकते रहते हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए छोटा सा बिजनेस लाए हैं जो आप उसमें सफल हो पाएंगे हम आपके लिए छोटा सा बिजनेस आइडिया लेकर के आए हैं जो आप खुद के बॉस बनकर प्रतिदिन ₹1200 रूपये कमा सकते हैं
आज के समय में हर कोई लाखों कमाना चाहता है लेकिन शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो लाखों में कमा सकता है जो अपना खुद का बिजनेस करता है वही लाखों रुपए कमा सकता है इसीलिए मैं आपके लिए भी एक ऐसा बिजनेस लेकर के आया हूं। जितना आप लोगों को लगता है “पैसा कमाना कठिन है” मैं आपको बता दूं कि “पैसा कमाना बहुत ही सरल है” बस आपके दिमाग में यह आइडिया होना चाहिए जो मैं आपके लिए बिजनेस आइडिया लेकर के आया हूं इसका जरूर आप लोग प्रयोग करिएगा।
अगर आप पूरी जिंदगी ₹10 हजार महीने का कमाने में लगा देंगे तो आप कभी भी लाखों नहीं कमा पाएंगे इसलिए हम आपको बोल रहे हैं नौकर बनने से अच्छा है एक छोटा सा मालिक ही बन जाए। किसी के लिए नौकर बन कर काम करने से अच्छा है आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें..
आइए जानते हैं ₹1200 रुपए दिन का आप कैसे कमा सकते हैं एक छोटे से बिजनेस के जरिए।
मेरे प्रिय पाठक दोस्तों इस छोटे से व्यवसाय की लागत सिर्फ ₹4 लाख होंगी लेकिन लाभ ₹1 लाख की होगी 1200 रुपए प्रतिदिन होगा लेकिन आप इससे पहले कि हम आगे बढ़े हम आप को चेतावनी देते हैं कि व्यवसाय करने में आपको कोई शर्म नहीं आनी चाहिए, अगर आपको शर्म आती है तो आप कोई भी व्यवसाय आप नहीं कर सकते महीने का आप लाख क्या महीने का आप हजार भी नहीं कमा सकते। क्योंकि आपको कीमती समय केवल एक बार मिलता है किसी का नौकर होने में से अच्छा है अपना छोटा बिजनेस ही करे। बिजनेस छोटा हो या बड़ा बिजनेस करने के लिए आपको शर्म छोड़नी पड़ेगी तभी जाकर के आप एक बड़ा सा बिजनेस कर सकते हैं।
पहला बिज़नेस आइडिया (चाऊमीन और वडा पाव):-
अगर आप सिर्फ ₹5 हजार की लागत में दिन का ₹1200 प्रतिदिन का शुरू करना चाहते हैं तो यहां मेरा बिजनेस आइडिया है कि (चौमिन या बड़ा पाव) बिजनेस जो कि आप करते 25 लाख से अधिक और प्रतिमाह 20 से 36 हजार रुपया कमा सकते हैं। हमारे देश में इस चौमिन बड़ा पाप के दीवाने की कोई कमी नहीं है। इन वर्षों में चौमिन बड़ा पाव काफी लोकप्रियता हासिल की है आपको कस्टमर की बिल्कुल चिंता नहीं करनी पड़ेगी यह रेसिपी खाने के लिए आपके पास दौड़कर आएंगे यह बिजनेस कंपटीशन से भरा हुआ है, इसीलिए इसमें भी कंपटीशन बढ़ा रहा है तो आप जल्दी करिए कहीं आपके हाथ से एक छोटा सा बिजनेस निकल ना जाए।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किस-किस सामग्री की आवश्यकता होगी
इस चाऊमीन या बुढ़ापा बिजनेस शुरू करने के लिए आप अपने हिसाब से कास्ट सेट कर सकते हैं लेकिन मेरी मां ने तो 5 से ₹8000 की लागत में आप इसे आसानी से चैट कर सकते हैं जिसमें आप चौमिन और बड़ा पाव की सामग्री के साथ एक चूल्हा, गैस सिलेंडर, ठेला, कड़ाही, तेल, इत्यादि की आवश्यकता होगी। इसके साथ आपको विकास स्थल का चुनाव करना पड़ेगा मतलब आप ऐसी जगह पर लगाइए जहां पर दिल्ली के 40 से 50 आदमी वहां से गुजरते हैं, यहां से आप प्रति माह 1 लाख की ऑनलाइन आय अर्जित कर सकते हैं। इस चाउमीन बडा़ पाव बिजनेस आइडिया कर सकते है, और आपको कुछ खर्च नहीं करना है,
जैसा कि मैंने कहा इस अनोखे बिजनेस में आप प्रतिदिन ₹1200 रुपये का मुनाफा कमा सकेंगे। लेकिन अगर आप अच्छी जगहों का चुनाव करते हैं तभी और जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर या बाजार में जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है तो आप और भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
अगर आपके दिन के कस्टमर 40 से 50 नहीं आते हो तो आपको घबराना नहीं है कोई दिन कमाई हो या ना हो संडे को बखूबी कमाई होती है क्योंकि उस दिन बहुत सारे कस्टमर आते रहते हैं जिससे आपके दिन का 2-3 हजार भी पड़ सकता है। आज से शुरू हो रहे इस फास्ट फूड बिजनेस की भारी डिमांड है। आप इस छोटी सी कंपनी की बदौलत आने वाले दिनों में बहुत बेहतर करेंगे।
इस तरह से आप अपना Small Business Kare में आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |