Xiaomi 11T Pro के चार्जिंग टाइम 17 मिनट, कीमत 52,999 रुपये। iQOO 9 Pro के चार्जिंग टाइम 20 मिनट, कीमत 64,990 रुपये। OnePlus 10 Pro के चार्जिंग टाइम 12 मिनट से 32 मिनट, कीमत 66,999 रुपये। ये तीन दुनिया के सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हैं।
आज के वक्त में किसी के पास टाइम नहीं है, कि वो 1 से 2 घंटे इंतजार करके फोन चार्ज करे। ऐसे में फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। क्या आपको मालूम है कि मार्केट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो चंद मिनटों में जीरो से 100 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। अगर आप ऐसे ही फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, तो शायद आपकी तलाश खत्म होने जा रही है, क्योंकि आज हम दुनिया के सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।
Xiaomi 11T Pro
इस फोन मे 120W का फास्ट चार्जर और जीरो से 100 फीसद चार्ज होने मै करिबं 17 मिनट लगती है। इसकी कीमत 52,999 रुपए है।
फोन Snapdragon 888 के पॉवरफुल चिपसेट के साथ आता है। 120HZ की रिफ्रेश रेट और 6.67 इंच की अमोलेट डिस्प्ले के साथ आता है ये फोन। इसमें आपको मेन कैमरा 108MP का और 8MP का सेकेंडरी दिया जा रहा है इस फोन मे । इसमें आपको फ्रंट कैमरा 16MP का सेंसर मिलता है। साथमे 5000mAH की बड़ी बैटरी दी जा रही है।
IQOO 9 Pro
IQOO 9 Pro 120W के फास्ट चार्जर के साथ आता है 1 से 100 फीसद होने मै करीब 20 मिनट का साये लेठी है । ये 64,990 रुपए की रंग मै आहेगा।
फोन मै 6.78 इंच 2k E5 अमोलेट डिस्प्ले दी जा रही है। फोन मै SNAPDRAGON 8 Gen 1 Soc के बड़िया परॉसेसोर् के साथ आता है। ईस फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सएल और सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सएल सेंसर के साथ आ रहा है। फ्रंट मै 16 मेगापिक्सएल दिया जा रहा है। फोन मै 4700 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है।
Oneplus 10 Pro
Oneplus 10 pro 80W के फास्ट चार्जर के साथ आता है जिसका चार्जिंग टाइम 50 फीसद चार्जर होने कुछ 12 मिनट का समय लगता है। जबकि 100 फीसद चार्जर होने मै 32 मिनट का समय लगा है।
फोन 6.7 इंच QHD+ 120HZ फुल अमोलेट बड़ी डिस्प्ले के साथ अति है। फोन मे SNAPDRAGON 8 Gen 1 Soc का पॉवरफुल चिप सेट दिया गया है। जिसका मैं कैमरा 48MP के सेंसर के साथ आता है और फ्रंट कैमरा 32 MP दिया जाता है। फोन मै 5000mAH की बड़ी बैटरी दी जा रही है
Motorola edge 40
India के सबसे तेज चार्जर के साथ आने वाला motorola edge 40, 4400 mah बड़ी बैटरी के साथ आता है। जिसको पूरा चार्जर होने मै 30 मिनट का समय लगता।
फोन 6.55 इंच P-OLET 144hz बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। फोन मै आपको गएमिंग प्रोसेसर मिल जाता है mediatek Dimensity 8020 के चिप सेट दिया गया है। इसमें मेन कैमरा 50MP OIS सेंसर के साथ आता है फ्रंट कैमरा 32MP कैमरा दिया गया है।